ग्राम सहावन घरों मैं भरा रहा है बरसात का पानी बाढ जैसे हालात निर्मित
बाब्ई चीचली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सहावन में इस समय बरसात का पानी लोगों को घरों में भरा रहा हैं पानी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं ग्राम पंचायत सहावन ने समुचित बरसात के पहले पानी निकासी और नाली निर्माण नहीं कराया जिससे यह हालत आज पैदा हो गये है और सहावन रास्ताओ में गंदगी कीचड़ का भी साम्राज्य व्याप्त है और ग्रामीण के घरों में पानी भरा रहा है ।अब सहावन ग्रामवासियों की एक ही मांग है विधायक श्री उदय प्रताप जी से व सासंद श्री दर्शन सिंह जी से की इस गांव सहावन को नगर परिषद सालीचौका मैं जोड़ा जाये जिससे यह गांव शहरी क्षेत्र घोषित हो जाये जिससे इस सहावन गांव का विकास हो सके सहावन पंचायत में अभी तक बहुत से संरपच बने पर गांव के विकास तरफ ध्यान नहीं दिया और न ही गांव मैं पानी निकासी नाली निर्माण के लिए ठोस विकास नहीं किया है क्योंकि कि ग्राम मैं रास्ताओ में अतिक्रमण भी व्याप्त है जिसको अभी तक कोई भी संरपच ने अतिक्रमण हटाने के लिए शासन प्रशासन से कार्यवाही नहीं कराई है ।