25.1 C
Bhopal
July 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

ङाॅ0अंबेङकर की जयंती पर नगर मे निकाली रैली 

जितेंद्र दुबे शाहनगर 

ङाॅ0अंबेङकर की जयंती पर नगर मे निकाली रैली 

शाहनगर । 14 अप्रैल दिन रविवार को बाबा साहेब की जयंती नगर मे बङे हर्षोल्लास पूर्ण तरीके के साथ मनाई गयी ।भारत संविधान के जनक, चिंतक, समाज सुधारक और दलित वर्गों के लिए आवाज उठाने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. जिनके जयंती उत्सव को नगर मे रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्री नारायण प्रजापति भजन चौधरी भीष्म पटेल अमर सिंह ठाकुर और दरयाब सिंह दीनदयाल बैन सहित नगर वासी शामिल रहे ।

Aditi News

Related posts