15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

रायपुर के स्कूल में रामकथा आयोजित 

रायपुर के स्कूल में रामकथा आयोजित

गाडरवारा। गत रविवार को क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रायपुर के शासकीय उच्च माध्य विद्यालय में एक दिवसीय दिव्य रामकथा का आयोजन संस्था परिवार के विशेष सहयोग से किया गया । रामकथा में कथा व्यास पूज्य पं-श्री राम विहारी शर्मा ” मानस मार्तण्ड जिला जालौन उत्तरप्रदेश द्वारा भगवान शिव जी की कथा तथा सती प्रसंग का अत्यंत मनोहारी चित्रण करते हुये जीवन में गुरुकुलों के महत्व का दर्शन कराया गया। इस अवसर पर कथा व्यास धर्माचार्य पं- धर्मेंद्र उदेनिया के मुखारविंद से राम नाम की महिमा का अत्यंत मनोहारी चित्रण किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन से संस्कार सीखे जा सकते है। रामकथा के दिव्य आयोजन में क्षेत्रीय समस्त ग्रामों के श्रोतागण,विद्यालय के छात्र छात्राएँ एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व छात्र दिनेश पटैल एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य गजेंद्र कौरव ने किया।

 

 

Aditi News

Related posts