राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर SE एवं D से मुलाकात की
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यपालन अभियंता महोदय SE नरसिंहपुर व D गाडरवारा से विद्युत कार्यालय गाडरवारा में बैठक की विद्युत से जुड़ी संमस्याओ पर बिंदु बार विस्तरित सार्थक चर्चा हुई। समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने निराकरण के संबंध में मांगे निम्नानुसार रखी जो कि इस प्रकार है।
1. तेंदूखेड़ा डोभी क्षेत्र के जले ट्रांसफार्मर डोभी सब स्टेशन में बदले जाए ।
2. मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही अघोषित कटौती की भरपाई की जाए ।
3. एक दिन में 10 घंटे बिजली व्यस्था सुनिश्चित की जाए ।
4. कुछ किसानों की गलत बिलिंग की गई है संलग्न नोटिसो की जांच कर उनमें सुधार किया जाए ।
5. ग्राम खेरुआ इमझिरा खेत वाली लाईन को सुन्हेटी सब स्टेशन से जोड़ा जाय ।
6. डोभी,गुटौरी विद्युत स्टेशन की क्षमता ब्रद्धि की जाए।
7. सरकार की घोषणानुसार 5 रुपए में नए विद्युत कनेक्शन किए जाए ।
8. यदि 50 किसान लिख कर दे तो लाइनमैन का ट्रांसफर किया जाए।
9. ग्रामों की खराब केबिल लाइन,ट्रांसफार्मरों की लीड ,कटआउट बदले जाए ।
10. स्थाई कनेक्शन में दूरी की बाध्यता खत्म की जाए ।
11. कम बोल्टेज की समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए व अन्य समस्याओं पर भी बात हुई l
इस अवसर पर संगठन की ओर से पदाधिकारी एवं अन्नदाता उपस्तिथि रहे जिनमे देवेंद्र पटेल , राव राजेंद्र प्रसाद (बटी भैया) , मुकेश कौरव, गिरधारी लाल पटेल, महेश पटेल, छोटेलाल पटेल आनंद कौरव, आशीष कौरव, महेंद्र पटेल, प्रकाश पटेल, माधव पटेल, चौ. गजेंद्र सिंह , जितेंद्र कौरव ,चंद्रशेखर पटेल व सतीश पटेल आदि शामिल रहे l