बीटीआई स्कूल में पुनः मूल्यांकन कार्य पूर्ण
5 वी एवं 8 वी पुनः परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओ का किया गया मूल्यांकन
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में पिछले दिनों संपन्न हुई 5 वी एवं 8 वी की पुनः परीक्षाओं का विकासखण्ड स्तरीय मूल्यांकन कार्य पूर्ण हुआ। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी श्रीमती सुनीता पटैल एवं सहायक राजेश दुबे के मार्गदर्शन सहित बीआरसी संदीप स्थापक के सहयोग से मूल्यांकन कर्ताओं ने पुनः परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को जाँचा एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि की। उक्त मूल्यांकन कार्य को संपन्न कराने मे बीएसी पवन राजौरिया, सीएसी आजाद कौरव, डी एस धानक, महेश अधरुज,प्रकाश नामदेव, राघवेंद्र बुधौलिया, राजेन्द्र गुप्ता, सचिन लहरिया, दशरथ जाटव, रामेश्वर बघेल, विश्वनाथ शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।