19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
देशमनोरंजनसामाजिक

भीमराव आंबेडकर स्टेडियम मे रेफरी सेमिनार का हुआ शुभारभ

भीमराव आंबेडकर स्टेडियम मे रेफरी सेमिनार का हुआ शुभारभ

पारा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सहारनपुर में रेफरी सेमिनार तिथि 6 से 9आरंभ हो चुका है जिसमें 22 राज्यों के रेफरी आए हुए हैं सौभाग्य का विषय है की सहारनपुर में जो इंडिया लेवल का पारा ताइक्वांडो का रेफरी सेमिनार आयोजित हो रहा है जिसमें देश भर केलगभग 35 रेफरी या माने तो कोच उसमें प्रतिभाग कर रहे हैं इस सेमिनार को लेने के लिए बेंगलुरु के श्री ए टी राजीव सेमिनार लेने आ हुए हैं इस सेमिनार में पेरिस परालिंपिक में लिए हुए टेक्निकल चेंज को बताया जाएगा जिससे कि आगामी होने वाली प्रतियोगिता में भारत की ओर से खिलाड़ी प्रतिभा कर सके यह सेमिनार पर पारा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंतर्गत किया जा रहा है जिसके महासचिव श्री सुखदेव जी व टेक्निकल डायरेक्टर स्वराज जी भी यहां पर मौजूद है डा. भीम राव् स्टेडियम सहारनपुर में यह सेमिनार आयोजित होने के बाद सभी रेफेरि होने वाले 8 व 9 तारीख को राष्ट्रीय पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऑफशियाटिंग भी करेंगे इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो पारा प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 100 से 120 खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी करेंगे सेमिनार में विजुअल श्री ए डेविड IBSA के महासचिव है उन्होंने सभी कोशिश को अपनी ओर से आशीर्वाद online बच्चों का खेल में बढ़ाने के लिए क्या-क्या सुविधा गवर्नमेंट द्वारा दी जा रही है उसके बारे में बताया । इस अवसर पर क्षेत्र ग्रह अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने भी मनोबल बढ़ाया व रेफरी को सहयोग प्रदान किया ।

Aditi News

Related posts