ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कि पत्रकार वार्ता केबिनेट मंत्री ने दी पत्रकारो को नरसिंहपुर में पत्रकार भवन की सौगात

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कि पत्रकार वार्ता

केबिनेट मंत्री ने दी पत्रकारो को नरसिंहपुर में पत्रकार भवन की सौगात

नरसिंहपुर – वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर म.प्र.शासन के केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने होटल अरिहंतश्री में पत्रकार बंधुओ से चर्चा करते हुए सर्वप्रथम आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की परिकल्पना वन नेशन वन इलेक्शन को साकार करने के उद्देश्य से नरसिंहपुर, गोटेगांव नगरपालिका परिषद की साधारण सभा में प्रस्ताव पारित करके महामहिम राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित किये गये है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार से एक देश एक चुनाव पर गंभीरता से विचार भी करना है लगातार चुनाव से होने वाले आर्थिक नुकसान, समय के नुकसाान, प्रशानिक ढ़ांचे की व्यस्तता के कारण उनके मूल कामो में जो गिरावट आती है ये चुनौतिया देश के सामने वर्षो से थी। लेकिन भारत सरकार ने जो प्रस्ताव रखा तो देश में एक उत्साह का वातावरण है इसलिए मैं गर्व के साथ कहता हूॅ कि नरसिंहपुर जिले की 3 नगरपालिका और जिला पंचायत और कुछ जनपदो ने आज वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव पारित करके महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजे है हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते है कि उन्होने एक ऐसा अच्छा कदम उठाया है जो देश को समृद्ध भी करेगा एवं वैचारिक मान्यताओं को मजबूत भी करेगा हमारे समय और धन के दुरूप्रयोग को बचाएगा जिससे यह देश और तेजी के साथ आगे बढेगा और दुनिया इससे सीख लेगी। इसके आगे जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.सरकार ने अपना बजट प्रस्तुत किया है पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मेरे पास होने के नाते मैं यह जानकारी दे रहा हू कि ग्रामीण विकास में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी हुई है 2 साल के भीतर कोई पंचायत ऐसी नही होगी जो ई पंचायत न हो। अटल ग्राम सेवा सदन के नाम से प्रत्येक पंचायत में एक सामूदायिक भवन होगा। 5000 से अधिक की आबादी पर दो भवन बनेगे। हाल ही मे 1056 सामूदायिक भवन स्वीकृत किये गये है। प्रधानमंत्री सड़क योजना का पांचवा चरण प्रारंभ हुआ है जिसमें 100 लोगो की आबादी वाले ग्रामो में सड़क का निर्माण होगा। नरसिंहपुर जिले में सबसे बृहत बजट की महंगी जनमन सड़क बनी हुई है उन्होने बताया कि वृंदावन ग्राम योजना के अंतर्गत कार्य जारी है। वृक्षारोपण में पौधो को संरक्षित करते हेतु फेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि बगैर फेंसिंग के पौधो को संरक्षित करना आसान नही है। इसके आगे उन्होने बताया 30 मार्च से 30 जून तक गंगाजल अभियान चलेगा। नर्मदा किनारे पर्यावरण के संतुलन हेतु वृक्षारोपण कर भवन निर्माण कराए जांएंगे एवं यह भवन सदाव्रत बांटने वालो के सुपुर्द होगा जिससे परिक्रमा वासियों को मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही हमने एक नवाचार किया है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्षो से जिला पंचायत सीईओ के बारे में रिपोर्ट ली जाएंगी उनकी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया जाएगा। पंचायतो को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरपंचो को 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपये का वित्तीय अधिकार दिया गया है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि म.प्र.के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के जन्मदिवस के अवसर पर नरसिंहपुर जिले में सेवा सप्ताह के रूप में मणीनागेन्द्र सिंह फॉउडेशन के तत्वाधान में जोधपुर के प्रसिद्ध अस्टियोपैथी के डॉक्टरो द्वारा 3 दिवसीय दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बगैर दवाई और बगैर किसी आपरेशन के प्राकृतिक पद्धति से लोगो का उपचार किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर नंदकिशोर पाराशर और उनकी टीम सेवाए दे रही है। जिसमें हजारो मरीजो को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है एवं यह शिविर मणीनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा जिसमें हमारे जिलेवासियो को गर्दन, कमरदर्द, घुटने के दर्द, फ्रोजन सोल्डर, स्लिप डिस्क,रीड़ की हड़डी, माईग्रेन, लिगामेंट इंजरी और जोडे के दर्द से मुक्ति मिलेगी। साथ ही उन्होने अपने पूर्व के आश्वासन अनुसार जानकारी देते हुुए बताया कि नरसिंहपुर जिले में पत्रकार भवन के लिये 20 लाख रूपये की राशि एवं करेली में पत्रकार भवन के लिये 10 लाख रूपये की राशि आवंटित की है जिससे जल्द ही पत्रकार भवन का कार्य जिले में प्रांरभ होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रवक्ता वैभव नेमा ने बताया कि उक्त पत्रकारवार्ता में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल, पूर्व जिलाध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, नरसिंहपुर नगर अध्यक्ष अंशुल नेमा, डॉ.नंदकिशोर पाराशर, डॉ.गौरव पाराशर उपस्थित रहे। पत्रकारवार्ता के उपरांत मंत्री जी ने पत्रकार बंधुओ से सौजन्य भेट करते हुए उनके साथ स्नेह भोज किया।

Aditi News

Related posts