19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, उच्च पद प्रभार में क्षेत्रीय हाईस्कूलों को मिले प्राचार्य  उच्च माध्यमिक शिक्षको ने प्राचार्य पद पर किया पदभार ग्रहण 

उच्च पद प्रभार में क्षेत्रीय हाईस्कूलों को मिले प्राचार्य 

उच्च माध्यमिक शिक्षको ने प्राचार्य पद पर किया पदभार ग्रहण 

गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षको को उच्च पद प्रभार दिये जाने की प्रक्रिया के सुखद परिणाम सामने लगे है। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत एक ओर जहाँ वर्षों से रिक्त पड़े शासकीय हाईस्कूलों में प्राचार्य पद भर गए है वही दूसरी ओर लंबे समय से प्रमोशन की बाट जोह रहे उच्च माध्यमिक शिक्षको को भी हाईस्कूल प्राचार्य उच्च पद प्रभार मिलने से उनमें खुशी का माहौल देखा जा रहा है। पिछले दिनों उच्च पद प्रभार प्रक्रिया में क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूलों के तहत ग्राम सहावन में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त उच्च माध्यमिक शिक्षक सुशील शर्मा, ग्राम पचामा में राजेश गुप्ता, गाँगई में वीरेंद्र राजपूत, लिलवानी में संजय सोनी, बिचुआ में सतीश नाईक, दहलवाड़ा में मिलन जारोलिया, निवारी में विनय शंकर शर्मा, हीरापुर(चीचली ब्लॉक) में श्रीमती कल्पना पटैल एवं हीरापुर (चांवरपाठा ब्लॉक) में संजय शर्मा,इमलिया पिपरिया में कमल सतारे एवं मालहनवाडा इकलोनी में चंदन शर्मा ने शिक्षको की उपस्थिति में प्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवारी में भूपेश ठाकुर, बिचुआ में श्रीमती संगीता मेहरा, लिलवानी में संजय जायसवाल, दहलवाड़ा में श्रीमती संगीता तिवारी, पचामा में वीरेंद्र वर्मा, हीरापुर में जगदीश नेमा,गांगई में जितेंद्र प्रजापति,इमलिया में ब्रजेश चौकसे, मालहनवाड़ा इकलोनी में राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts