मुनि संघो को कुंडलपुर पधारने श्रीफल अर्पित का निवेदन किया
कुंडलपुर ।कुंडलपुर महा महोत्सव समिति ने किशनगढ़ जाकर परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के चरणों में श्रीफल अर्पित कर कुंडलपुर पधारने का निवेदन किया। इस अवसर पर महोत्सव समिति के नेमचंद बजाज, यूसी जैन ,नेमकुमार सराफ, श्रेयांश जैन, मनोज जैन ने मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, यूसी जैन, सुनील जैन जबेरा, संजय जैन कुबेर ,अगवानी समिति के श्रेयांश सराफ, आशीष गांगरा, पवन जैन, वायनल चौधरी ने अतिशय क्षेत्र कोनी जी पाटन पहुंचकर पूज्य जेष्ठश्रेष्ठ प्रथम निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज ससंघ के साथ दमोह गौरव श्री अनाप सागर जी श्री स्वास्तिक सागर जी, श्री आगत सागर जी महाराज के दर्शन कर श्रीफल अर्पित कर कुंडलपुर पधारने निवेदन किया ।वही अभाना पहुंचकर पूज्य मुनि श्री सौम्यसागर जी महाराज के दर्शन कर दमोह होते हुए कुंडलपुर ससंघ आगमन हो इस आशय का निवेदन किया ।