दिव्यकला मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय
एमएलबी स्कूल के सामने वाले मैदान पर होगा दिव्यकला मेले का आयोजन
दिव्यांगजनों के उत्पादों एवं शिल्पकौशल का प्रदर्शन करने लगाए जायेंगे स्टॉल
दिव्यांग उद्यमियों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों तथा उनके शिल्प कौशल का प्रदर्शन करने केंद्र शासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जबलपुर में आयोजित किये जा रहे ग्यारह दिनों के दिव्य कला मेला के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की है। श्री सक्सेना द्वारा इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया है तथा दिव्यकला मेले के संपूर्ण आयोजन के लिए संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय स्तर का दिव्य कला मेला 17 से 27 अक्टूबर को राइट टाउन स्थित एमएलबी स्कूल के सामने वाले मैदान पर आयोजित किया जायेगा। मेले में देशभर के दिव्यांग उद्यमियों के उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय के लिये सौ से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। दिव्यांग उद्यमियों के उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ मेला स्थल पर दिव्यांगजनों के कला कौशल के प्रदर्शन के दिव्य शक्ति मेला भी लगाया जा रहा है। मेला अवधि के दौरान रोज शाम दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। मेला में व्यवसाय और उद्योग का सफल संचालन कर रहे तथा अलग-अलग क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त दिव्यांगजनों का सम्मान भी होगा। स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक दिव्यांगजनों को बैंकों के माध्यम से ऋण का वितरण किया जायेगा तथा दिव्यांगजनों को घर, वाहन और शिक्षा के लिये भी इस मेले में ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्हें रियायती दर पर सहायक उपकरणों का वितरण भी इस मेले में होगा।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने मेला स्थल पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां जिन अधिकारियों को दी हैं, उनमें आयुक्त नगर निगम को दिव्यांग जनों के लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाने, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था, हेल्पडेस्क का निर्माण, मोबाईल टॉयलेट, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड वितरित करने तथा भोजन व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य परीक्षण, दवाईयां, फर्स्ट एड किट, एम्बुलेंस, यूआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति तथा खाद्य और पेय पदार्थों की सुरक्षा जांच का दायित्व दिया गया है।
इसी प्रकार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को मेला स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, जिला रोजगार अधिकारी एवं विशेष रोजगार अधिकारी को रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी देने, संबंधी स्टॉल लगाने, व्यवसायिक पुनर्वास केन्द्र जबलपुर के निदेशक को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी संबंधी स्टॉल लगाने, जिला शिक्षा अधिकारी को एमआरसी के माध्यम से मेला स्थल पर दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के सीईओ को दिव्यांगजनों के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण को स्टॉल पंजीयन एवं आवंटन और स्टॉलों की मॉनिटरिंग तथा प्रशासनिक अधिकारी जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र को स्वास्थ्य दल, रोजगार एवं स्वरोजगार दल से समन्वय तथा मेला स्थल पर व्हीलचेयर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।