28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा में नवीन एसडीएम कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा राजस्व अधिकारी आमजन के विश्वास पर खरा उतरें,नामांतरण, बंटवारा सहित अन्य प्रकरणों का नियमानुसार समयावधि में निपटारा करें

राजस्व अधिकारी आमजन के विश्वास पर खरा उतरें- मंत्री श्री वर्मा

नामांतरण, बंटवारा सहित अन्य प्रकरणों का नियमानुसार समयावधि में निपटारा करें – मंत्री श्री वर्मा

लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए उनकी सेवा की जाये -मंत्री श्री सिंह

गाडरवारा में नवीन एसडीएम कार्यालय का किया उद्घाटन

नरसिंहपुर।राजस्व अधिकारी- कर्मचारी आमजन के विश्वास पर खरा उतरें और उनके साथ मधुर व्यवहार करें। अपनी अच्छी कार्यप्रणाली से अपने और विभाग का नाम करें। राजस्व कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों पर कार्यवाही वहीं अच्छे कार्य करने वालों की सराहना भी की जा रही है। राजस्व संबंधी कोई काम के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे। राजस्व अधिकारी- कर्मचारी से मैं स्वयं बात करता हूं। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। आपको जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभायें। उक्ताशय के विचार राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने गाडरवारा में आयोजित नवीन एसडीएम कार्यालय भवन लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये। राजस्व मंत्री श्री वर्मा और परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने एक करोड़ 31 लाख रुपये से निर्मित नवीन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय गाडरवारा का फीता काटकर उद्घाटन किया।

 

इस अवसर पर सांसद चौ. दर्शन सिंह, विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे।

 

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आमजन की राजस्व संबंधी समस्याओं का निदान अविलम्ब हो और उन्हें इसके लिए कहीं भटकना ना पडे़। व्यक्ति के नामांतरण, फौती नामांतरण बंटाकन या बंटवारा सहित अन्य आवेदनों का समय सीमा में निराकरण हो। नामांतरण का कार्य 45 दिन की समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश पूरे प्रदेश में राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह एसडीएम भवन का निर्माण बेहतर तरीके से हुआ है, वैसे ही यहां तहसील भवन का भी निर्माण अच्छी तरह से होगा। इसके लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां आते समय लोगों से चर्चा की। लोगों ने यहां के किसी अधिकारी कर्मचारी की शिकायत नहीं की इस बात की उन्हें ख़ुशी है। केंद्र और प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है, वे किसानों की चिंता करती है। अन्नदाता को परेशानी नहीं हो यह हमारी मंशा है। किसान सम्मान निधि की राशि किसान भाइयों के खातों में सीधे भेजी जा रही है। फसलों के ओला एवं अतिवृष्टि से प्रभावित होने पर आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क राशन व पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।

 

मंत्री श्री सिंह ने नवीन एसडीएम कार्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये अच्छा कार्यालय बना है। पूरे प्रदेश में राजस्व विभाग में आमूल चूल परिवर्तन कर लोगों को सहूलियत देने का काम राजस्व मंत्री ने किया है। उन्होंने बताया कि अब राजस्व विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रारंभ हो चुकी है। सुव्यवस्थित भवन बन जाने से यह राजस्व अधिकारी को प्रेरणा देगा कि वे आम जनमानस की सेवा करें। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की विचारधारा और संकल्प को पूरा करना हमारी जवाबदारी है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि प्रदेश के हर नागरिक को समय पर मदद मिले।

 

सांसद चौ. दर्शन सिंह ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एसडीएम कार्यालय का नवीन भवन का लोकार्पण हुआ है। लोगों के लिए यह कार्यालय मंदिर के समान है। इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनायें दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुशासन की मंशा के अनुरूप काम हो। विधायक श्री पटेल ने कहा कि यह भवन किसानों का मंदिर है। राजस्व अधिकारी किसान हित में फैसला लें।

 

कार्यक्रम के उपरांत भवन परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे ने प्रस्तुत कर बताया किया।

Aditi News

Related posts