राजस्व मंत्री श्री वर्मा 6 नवम्बर को जिले के प्रवास पर
परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
नरसिंहपुर।प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 6 नवम्बर को जिले के गाडरवारा प्रवास पर रहेंगे। वे यहां प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री वर्मा 6 नवम्बर को प्रात: 11.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर औबेदुल्लागंज- बाड़ी- बरेली- उदयपुरा होते हुए दोपहर 2.45 बजे सर्किट हाऊस गाडरवारा आयेंगे। इसके बाद मंत्रीद्वय श्री वर्मा व श्री सिंह अपरान्ह 3.10 बजे गाडरवारा में रूद्र मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत अपरान्ह 4 बजे गाडरवारा में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 4.55 बजे गाडरवारा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।