23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार यातायात जागरूकता हेतु आयोजित ‘‘ रोड सेफ्टी समर कैंप’’ का किया गया समापन

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार यातायात जागरूकता हेतु आयोजित ‘‘ रोड सेफ्टी समर कैंप’’ का किया गया समापन

सड़क दुर्घटनाओं को कम किये जाने में एनसीसी कैड्टिस की क्या भूमिका हो सकती है के सम्बंध में बताया विस्तार से

छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों तथा आधुनिक उपकरणों की दी गई जानकारी

जबलपुर जिलें में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर श्रीमती सोनाली दुबे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता विषय पर ‘‘रोड सेफ्टी समर कैंप’’ भंवरताल गार्डन में आयोजित किया गया।

आज दिनांक 21.05.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति सोनाली दुबे की उपस्थिति में समर कैंप का समापन किया गया । समापन कार्यक्रम में एनसीसी कैड्टिस, एवं उनके पदाधिकारी तथा यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।

‘‘ रोड सेफ्टी समर कैंप’’ के समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति सोनाली दुबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय, श्री बैजनाथ प्रजापति द्वारा सभी को यातायात जागरूकता विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं उन्हें समझाईश दी गई कि एक वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से कैसे बच सकता है। साथ ही एनसीसी कैड्टिस को यातायात जागरूकता एवं शहर की यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस का सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को कम किये जाने में एनसीसी कैड्टिस की भूमिका क्या हो सकती है ,की जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का स्वयं पालन करते हुए अपने सहपाठी, परिवार, रिष्तेदारों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। यातायात जागरूकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई,सभी कैड्टिस को यातायात नियमों वाले पम्पलेट, परीक्षा पेड वितरित किये गयें।

 

यातायात समर कैंप के समापन कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक ,श्री शिवदयाल सनोडिया, थाना प्रभारी यातायात गढ़ा श्री हरिकिशन आटनेरे, थाना प्रभारी यातायात घमापुर श्रीमति इंद्रा ठाकुर, एवं सूबेदार राहुल सिंह ठाकुर, मनीष प्यासी, दिनेश षर्मा, सउनि दुरपाल सिंह तेकाम एवं अन्य यातायात स्टाफ मौजूद रहा ।

इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु दीनदयाल चौक से माढ़ोताल चौक, अहिंसा चौक तक मार्ग में किये गये अस्थाई अतिक्रमण पर नगर निगम टीम के साथ सयंुक्त कार्यवाही जाकर अतिक्रमणों को हटवाया गया। कार्यवाही निरंतर जारी है।

Aditi News

Related posts