रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा के द्वारा स्कूल चलो अभियान के माध्यम से आज गादित गंज प्राथमिक शाला में बच्चों को पुस्तक,पेन,कॉपी,बिस्किट देकर उन्हें तिलक लगाकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया!
गाडरवारा! आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब गाडरवारा द्वारा गोदित गंज प्राथमिक शाला में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर तिलक लगाकर उनका पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई!जिसमें बच्चों को पुस्तक,पेन,कॉपी,बिस्किट स्टेशनरी का वितरण किया गया,क्लब के माध्यम से एवं बच्चों को रोज स्कूल आने व साथी बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया! रोटरी क्लब जो कि हमेशा से शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण व परिवहन पर कार्य किए जाने वाली संस्था है! क्लब के असिस्टेंट गवर्नर श्री मिनेंद्र डागा जी द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होकर कार्य करता है वह आगे भी करता रहेगा!उन्होंने स्कूल से संबंधित हर समस्या को अपनी समस्या समझकर कार्य किया है! रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को स्कूल आने के लिए उत्साहित किया गया!व हर संभव मदद के लिए बच्चों को आश्वासन दिया गया! कोषाध्यक्षश्री मनोज वसा जी द्वारा बच्चों से वार्तालाप करते हुए रोज स्कूल आना व बच्चों के घर पहुंच कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम पर चर्चा की गई! कार्यक्रम में प्राचार्य श्री महेश प्रसाद शर्मा,मैडम श्रीमति रेखा श्रीवास्तव,शिक्षक श्री दर्शन लाल नागवंशी एवं क्लब से श्री मिनेंद्र डागा,सुनील श्रीवास्तव,मनोज वसा, डॉ.महेश रघुवंशी, अरुण तिवारी,डॉ.यागेश तिवारी, प्रियांक सोनी, अभिषेक बड़कुर, नीलेश साहू क्लब सदस्य,स्कूल स्टाफ व बच्चे आदि उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन प्रियंक सोनी जी द्वारा किया गया! एवं आभार व्यक्त श्री अभिषेक बड़कुर के माध्यम से किया गया! उक्त समाचार क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू जी द्वारा दिया गया! ।
