24.7 C
Bhopal
October 28, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

तेलघानी बोर्ड की योजना एवं स्वारोजगार व्यवसाय स्थापित किए जाने को समझने पहुंचा बैतूल जिले का साहू समाज

तेलघानी बोर्ड की योजना एवं स्वारोजगार व्यवसाय स्थापित किए जाने को समझने पहुंचा बैतूल जिले का साहू समाज

बैतूल जिले के मुल्ताई ग्राम से पधारे वरिष्ठ एवं युवा समाज सेवीयों का हुआ सम्मान

भोपाल विगत दिवस सोशल मीडिया एवं समाचार पत्र के माध्यम से जन-जन तक तेली समाज के उत्थान के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री माननीय श्री दिलीप जायसवाल जी ने जो घोषणा की थी कि तेलघानी बोर्ड को भी मध्य प्रदेश सरकार के स्वरोजगार योजना में समाहित किया जाना शासन की ओर से सुनिश्चित किया गया है। इसी के साथ साथ सरकार की योजनाओं से समाज को मिलने वाली और भी अन्य योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेने के लिए आज बैतूल जिले के मुलताई ग्राम से वरिष्ठ समाजसेवियों की एक प्रतिनिधिमंडल टीम के साथ भोपाल स्थित तेलघानी बोर्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं के ऊपर एवं तेलघानी बोर्ड के कार्य प्रणाली को जानने के लिए, विस्तृत रूप जानकारी ली। जिस तरह से शासन की ओर से चलाई जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 5 लाख से 50 लख रुपए तक के लोन की मंजूरी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के पुरुषों को 30% एवं महिलाओं को 35% सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है, इस योजना का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना और समाज को मजबूत करने के लिए जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन सभी सामाजिक बंधुओं को तेलघानी बोर्ड कार्यालय भोपाल के माध्यम से शासन की ओर से भरपूर मदद की जाएगी। उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष के निज सचिव संतोष राज साहू से मुलाकात कर और भी अन्य समाज कल्याण बोर्ड से संबंधित जानकारी लेकर संतुष्टि के साथ सभी सामाजिक बंधु भोपाल कार्यालय से वापिस हुए।इसी तारतम्य पर पहुंचे हुए सभी सामाजिक बंधु, समाज सेवियों का पवन साहू, अध्यक्ष, राजेश साहू, अखिलेश साहू, गगन साहू, कमलेश साहू जुगल साहू कैलाश साहू अरुण कुमार साहू राजू साहू केशव साहू मुन्ना साहू राजेश साहू उमेश साहू नागेंद्र साहू योगेश साहू इन सभी का तेलघानी बोर्ड कार्यालय में मां कर्मा जी के दुपट्टा पहना कर एवं स्वल्पाहार कराकर सभी का संतोष राज साहू निज सहायक अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश शासन एवं गणेश राम साहू जिला प्रभारी के द्वारा किया गया सम्मान।

Aditi News

Related posts