रिपोर्टर आशीष साहू
साहू समाज ने नए साल के उपलक्ष में किया मिलन समारोह
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूपवती साहू, उपाध्यक्ष पूजा साहू सचिव आशा साहू को चुना गया
गोटेगांव विगतदिवस साहू समाज द्वारा नए साल के कैलेंडर बदले जाने के उपलक्ष में न्यूईयर मिलन समारोह का आयोजन जमुनिया मुआरघाट रोड स्थित संगीत साहू के खेत पर न्यूईयर मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में गोटेगांव नगर के समस्त स्वजातीय बंधु मातृशक्ति युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, कार्यक्रम में दाल बाटी भरता पुलाव लड्डू चूरमा पापड़ सलाद का विशेष महाप्रसाद बनाया गया इसी क्रम में मां कर्मादेवी का पूर्ण विधि विधान मंत्रउच्चारण के साथ पूजन किया गया इस अवसर पर सभी ने आपस में एक दूसरे को नए साल के उपलक्ष में कैलेंडर बदले जाने न्यूईयर की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर साहू समाज अध्यक्ष भगवान दास साहू समाज की एकता संप्रभुता एवं उत्थान के लिए अपने विचार रखने के साथ ही महिला मंडल कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें श्रीमती रूपवती साहू को साहू समाज महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना गया एवं श्रीमती पूजा साहू को उपाध्यक्ष तथा आशा साहू को सचिव चुना गया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनसूया साहू द्वारा उसे महिलाओं से स्वागत करते हुए सभी की की उज्जवल भविष्य की कामना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रूपवती साहू ने पूर्ण निष्ठा लगन एवं समर्पण भाव से कार्य करने का वचन दिया कार्यक्रम संजय साहू संगीत साहू भोला साहू घनश्याम साहू हरीश साहू पवन साहू पत्रकार आशीष साहू दुलीचंद साहू शुभम साहू अमन साहू गुलाब साहू ओम प्रकाश साहू श्रीमती साधना शिवशंकर साहू श्रीमती अदिति आशीष साहू लता साहू नीतू साहू सीता साहू श्वेता साहू शोभा नेता साहू सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।