रिपोर्टर राजेश लोधी
ब्रेकिंग न्यूज़ सालीचौका गौ हत्या के विरोध सालीचौका नगर हुआ बंद
बाबई खुर्द रोड पर गाय का सिर और चारों पैर कटे मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
सालीचौका क्षेत्र की जनता आक्रोश
सालीचौका में गौ हत्या के हत्यारों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आज नगरवासियों ने सालीचौका नगर को बंद किया है
नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पैदल मार्च निकालकर क्षेत्र की जनता ने सालीचौका उप थाने में ज्ञापन सौपा ।
हत्यारों पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए पैदल मार्च निकालकर जनता ने गौ माता के हत्यारों को गोली मारो गोली मारो के नारे लगाए।