सालीचौका उपमंडी एक सप्ताह के अन्दर संचालित करो
मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं किसान सभा द्वारा एस डी एम महोदय एवं जवाहर कृषि उपज मंडी गाडरवारा के सचिव के नाम तहसीलदार अनु जैन को इस डी एम कार्यलय में सालीचौका उपमंडी एक सप्ताह के भीतर संचालित किया जाने ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सालीचौका क्षेत्र धान का कटोरा है, किसानों की धान की हार्वेस्टिंग शुरु हो गई है, किसान अपनी जरूरत के लिए ओने पोने दाम पर अपनी उपज व्यापारियों के निजी प्रतिष्ठानों पर बेचने मजबूर है जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन से तत्काल कार्यवाही कर एक सप्ताह के अन्दर मंडी संचालित करने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में गाडरवारा मंडी की गेटबंदी करते हुए आंदोलन की चेतवानी दी गई है।
ज्ञापन देने वालों में माकपा जिला सचिव जगदीश पटेल, जिला समिति सदस्य वरिष्ठ नेता एन एस पटेल, किसान सभा उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा,, लीलाधर वर्मा, भैरों प्रसाद विश्वकर्मा, तुलसीराम श्रीवास, यदुराज वर्मा, विश्राम वर्मा, रामनारायण पटेल, गंगाराम बघेले, कालूराम वर्मा, भरत कौरव मौजूद रहे।