आकाशीय बिजली गिरने से एक मृत दो घायल
नगर परिषद सांईखेड़ा निवासी अहिरवार परिवार महिला केसरबाई पति मुन्ना लाल, हेमलता पति प्रेमलाल , वैजयंती बाई माया बाई सविता बाईं महुआ खेड़ा हार में लड़कियां बीनने गई हुई थी। अचानक मौसम के परिवर्तित होने से बहुत तेज बारिश गिरने लगा तभी आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की चपेट में आने से केसरबाई उम्र लगभग 50 वर्ष पति मुन्नालाल अहिरवार निवासी साईं खेड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा हेमलता उम्र लगभग 42 वर्ष एवं वैजयंती बाई उम्र लगभग 40 वर्ष घायल हो गई जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईं खेड़ा में उपचार किया जा रहा है दोनों खतरे से बाहर हैं । मृतक महिला का पोस्ट मार्टम कल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांईखेड़ा में किया जाएगा।