रिपोर्टर कमलेश अवधिया
तेज रफ्तार डंपर से युवक की दर्दनाक मौत परिजनो ने थाने में आकर किया प्रदर्शन
सांईखेड़ा और झिकोली के बीच नर्मदा घाट के नजदीक स्टेट हाईवे 44 पर विगत दिवस एक तेज रफ्तार दौड़ते डंपर क्रमांक HR 84 -5666 ने दुर्गा प्रसाद/श्रीलाल अनूसूचित जाति के 23 बषीय युवक टक्कर मारी जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक के दो टुकड़े हो गये, घटना स्थल पर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश पाठक अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और विक्षप्त शव को इकट्ठा कर सड़क किनारे किया और सडक पर लगे जाम को खुलवाया।मृतक के पिता श्रीलाल ने बताया कि बेटा दो तीन पहले अपनी पत्नि आशाबाई और दो बेटो के साथ ससुराल तूमडा आया था। खपड़िया वापिस होते समय यह घटना घटित हो गई। दूसरे दिन तूमडा ससुराल पक्ष और खपड़िया के लोगों ने थाने आकर न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगाया।तब जाकर पुलिस ने समजाईस देकर उग्र भीड़ को शांत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में चर्चा है कि पहले तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद बाईक सवार को रौंदा। डंपर का ड्राईवर सड़क किनारे डंपर छोड़ कर गया। बताया जाता है कि चीचली गाडरवारा एनटीपीसी से हर रोज दर्जनों डंपर राखड लेकर एक कातर मैं रेंज रफ्तार निकलते हैं ट्रकों की आवाजाही से साई खेड़ा की सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है ।