सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गाडरवारा। गत दिवस 68 वी राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन स्थल स्थानीय रूद्र मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नगर के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति, धार्मिक भजनो पर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे सरस्वती वंदना उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। इसके अलावा प्रियंका दुबे ने धार्मिक भजन प्रस्तुत कर भगवान राम की महिमा का बखान किया। कन्या नवीन स्कूल की छात्राओ ने शिव तांडव गीत प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय हैं कि इस आयोजन मे नगर के क्राइस्ट चर्च कान्वेंट, आदर्श, नूपुर कान्वेंट, टीवीएन, आदित्य पब्लिक स्कूल, सहित अनेक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन मे खास बात यह रही कि इसमे समूह गान एवं समूह नृत्य की प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक मनीष शंकर तिवारी ने किया। आयोजन मे भूपेश ठाकुर, मनीष शुक्ला एवं मनोज कौरव सहित अन्य सहयोगी आर्केष्टा पर सक्रिय दिखे ।