गाडरवारा,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में दोपहर 3.30 बजे शाला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित है की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर समीक्षा समीक्षा की गई।
आवंटित एमपीटास छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की स्थिति एवम समेकित छात्रवृत्ति की स्थिति, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम का विश्लेषण विमर्श पोर्टल पर अपलोड की स्थिति, udise पर छात्राओं के इंपोर्ट अपडेशन की स्थिति,बोर्ड परीक्षा आवेदनों की स्थिति, राज्यस्तरीय एवम राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शाला स्तरीय तैयारी पर निर्देश,Apaar ragistration की स्थिति, ict एवम व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अध्यापन कार्य का विश्लेषण, छात्राओं की उपस्थिति का विश्लेषण,अभी तक के सिलेबस की स्थिति।कार्यालय में लम्बित देयकों की स्थिति एवम अन्य बिंदुओं पर प्राचार्य सुशील शर्मा ने सभी शिक्षक एवम प्रभारी शिक्षकों से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी सहित चर्चा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।