27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

पलोहाबड़ा में स्कूली छात्र छात्राओं को मिली साईकिल 

पलोहाबड़ा में स्कूली छात्र छात्राओं को मिली साईकिल 

गाडरवारा l गत दिवस शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलोहाबड़ा में पात्र 39 छात्र छात्राओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया l कार्यक्रम में जनपद पंचायत साईंखेड़ा के सदस्य रामगोपाल गुर्जर एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती सुलेखा ठाकुर बतौर अतिथि उपस्थित रहे l कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एल झरबडे,रितेश इन्दौरकर, जयप्रकाश अवस्थी, नीलेश मेहरा, प्रेम वैरागी, चंद्रभूषण नामदेव, कपिल वेलवंशी, आशुतोष द्विवेदी, उर्मिला केवट , नेहा शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा ।

Aditi News

Related posts