रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण में विद्यालय का विजिट
आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण में स्कूल कॉलेज कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की टीम के द्वारा ठाकुर निरंजन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली का विजिट किया गया जिसमे कक्षा 11वी एवं 12वी सभी संकाय के छात्र छात्राओं को कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ संजीव चौबे ने छात्र छात्राओ को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर, माइनर,इलेक्टिव, विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं सहायक प्राध्यापक डॉ अनुपम पटेल ने कला संकाय में प्रवेश हेतु विषय संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की कॉलेज चलो अभियान के तहत महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया इसी चरण में स्कूल के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए आओ जाने महाविद्यालय के आधार पर कॉलेज विजिट किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जीएस राजपूत एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।