ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, तहसील कार्यालय में सेक्टर सुपरवाइजरो की बैठक आयोजित 

तहसील कार्यालय में सेक्टर सुपरवाइजरो की बैठक आयोजित

गाडरवारा। आज स्थानीय तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं सुपरवाईजरो की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लग चुकी है। सभी सेक्टर व सुपवाइजर अपने अपने मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से कराएं। इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कही पर भी आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन न हो पाए।क्षेत्र में स्वीप प्लान की गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रहे एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें । एसडीएम श्रीमती ब्यारे ने कहा कि मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं रहें इस बात को ध्यान रखकर आप सभी बीएलओ से समन्वय बनाकर कार्य करें। मतदान केंद्रों से 80 वर्ष से अधिक की आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के जानकारी का संकलन भी शुरू करें।। सभी कर्मचारी स्वयं भी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें । बैठक में तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम, आकाश दहारे, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन सहित सभी सेक्टर- सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts