पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत युवाओं को देश की 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करने के उद्देश्य से ज़िले के युवाओं के पंजीयन की प्रक्रिया की जा रही है। पंजीयन के लिए ज़िले के चयनित कॉलेज और आईटीआई में शिविरों का आयोजन हो रहा है।
1) शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर
2) शासकीय पीजी कॉलेज गाडरवारा
3)शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर
4)शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर
5)शासकीय आईटीआई गाडरवारा
6)शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा
7)शासकीय आईटीआई गोटेगाँव
8)मॉडल प्राइवेट आईटीआई नरसिंहपुर
9) परमहंस प्राइवेट आईटीआई नरसिंहपुर
10)मीनाक्षी प्राइवेट आईटीआई करेली
11)जारोलिया प्राइवेट आईटीआई निवारी पान करेली
12)महाराणा प्रताप प्राइवेट आईटीआई गाडरवारा
13)ब्रिज प्राइवेट आईटीआई गाडरवारा
14)तेंदूखेड़ा प्राइवेट आईटीआई तेंदूखेड़ा
उपरोक्त संस्थाओं में जाकर युवा अपना पंजीयन करवा सकते हैं।