27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 के तहत विकासखंड स्तर पर चयन स्पर्धा 5 दिसम्बर से प्रारंभ 31 दिसम्बर की स्थिति में 19 वर्ष से कम बालक/ बालिका ले सकेंगे भाग

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 के तहत विकासखंड स्तर पर चयन स्पर्धा 5 दिसम्बर से प्रारंभ

31 दिसम्बर की स्थिति में 19 वर्ष से कम बालक/ बालिका ले सकेंगे भाग

नरसिंहपुर।राज्य शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्यस्तर पर किया जाना प्रस्तावित है। जिले में खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा 5 से 9 दिसम्बर तक किया जायेगा।

 

ऑनलाइन पंजीयन किये गये खिलाड़ियों को ही ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा में भाग लेने की पात्रता होगी। इच्छुक खिलाड़ी https://myyouthmp.in/khelomp/registration.php ऑनलाइन लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। इसके सम्मिलित खिलाड़ियों को विकासखंडवार नियुक्त किये गये आयोजन प्रभारी प्रभारियों से आवेदन फार्म लेकर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन भरकर जमा करना होगा। इस प्रतियोगिता में वे ही भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 31 दिसम्बर की स्थिति में 19 वर्ष से कम हो। एक खिलाड़ी एक ही स्पर्धा में भाग ले सकेगा। खिलाड़ियों को आयु सत्यता की जांच के लिए बोर्ड परीक्षा की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख मान्य नहीं होंगे। आवेदन फार्म के साथ मप्र का मूलनिवासी प्रमाण पत्र एवं पासबुक की प्रति संलग्न करना होंगी। ऑनलाइन पंजीयन किये गये खिलाड़ियों को ही ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा में भाग लेने की पात्रता होगी।

 

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 5 दिसम्बर को करेली व सांईखेड़ा में, 6 दिसम्बर को नरसिंहपुर में, 7 दिसम्बर को चांवरपाठा व गोटेगांव में और 9 दिसम्बर को गोटेगांव में आयोजित की जायेगी। इसके लिए आयोजन प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13 दिसम्बर को नरसिंहपुर में 18 खेल एवं 14 दिसम्बर को तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। ब्लॉक स्तरीय 19 खेलों एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बेडमिटन, बाक्सिंग, फुटबाल, हाकी, जूडो, कबड्डी, खो- खो, मलखंब, तैराकी, बेटलिफ्टंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, क्रिकेट, योगासन, व्हालीबाल, टेनिस एवं शतरंज शामिल हैं।

Aditi News

Related posts