22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

महाविद्यालय की छात्राओं का खो खो और रंगोली में चयन

महाविद्यालय की छात्राओं का खो खो और रंगोली में चयन

आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की छात्राओं का सम्भागीय टीम खो खो प्रतियोगिता में सोनिया सोनी,अंशिका पटेल,सरिता जाटव का चयन हुआ साथ ही उच्चशिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में रंगोली(ललित कला विधा) में महाविद्यालय की छात्रा अन्यना दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रा का चयन जिला स्तरीय टीम में विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार,उपप्राचार्य डॉ ए के वाजपेयी एवं समस्त स्टाफ ने सभी चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की युवा उत्सव प्रभारी डॉ रानू ठाकुर,क्रीड़ा प्रभारी प्रशांत विश्कर्मा सहा प्राध्यापक प्राची शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts