28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई

रिपोर्टर सना खान 

विगत दिवस स्थानीय जिला मुख्यालय पर जिले में संचालित आजीविका मिशन एवं स्व सहायता समूह के संयुक्त प्रयास से महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती मेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी महिला शक्ति है अपने को कभी भी किसी से कम नहीं आंका जा सकता,आज दुनिया में एक ओर महिला ने कदमताल करते हुए हर असंभव कार्य कर दिखाया है, हम घर से लेकर हिमालय तक और ऑफिस से आसमान तक नारी शक्ति ने हिम्मत दिखाई है, सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजे और लड़कियों को जरूर पढ़ाए! इसके पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बघेल ने नारी शक्ति को संगठित होकर काम करने पर बल दिया और एक साड़ी ड्रेस कोड लागू कर अपनी अलग पहचान दिलाई इस अवसर पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती राविया बी, श्रद्धा नामदेव, बेटी बाई, सरोज कहार, प्रियंका श्रीवास, रंजीता राजपूत, नीता, आरती, शारदा बाई, ओमवती वर्मा एवम संगठन से महिलाएं बहिनें उपस्थित रही इस अवसर पर एन आर एल एम आजीविका मिशन से प्रबन्धक अनिल नेमा, एवम जिला पी एम पोषण की अंजू भारती मैडम ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की!*

Aditi News

Related posts