अनंत श्री विभूषित पीठद्वयाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज श्री के वरिष्ठ ब्रह्मचारी श्री निजानंद जी महाराज परमहंसी गंगा आश्रम में सायं काल 7 बजे ब्रह्मलीन हो गए है । पश्चिमामनाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज जी के आदेश से उनके पार्थिव शरीर को परमहंसी गंगा आश्रम में गंगा कुंड के समीप दर्शनार्थ रखा गया कल दिनांक 19 मार्च को सुबह 7 बजे उन्हें अंतिम संस्कार हेतु परमहंसी गंगा आश्रम से सांकल घाट ले जाया जाएगा ।तत्पश्चात सुबह 8 बजे नर्मदा तट सांकल घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।उनके ब्रह्मलीन होने से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है क्योंकि वह गुरु जी के वरिष्ठ ब्रह्मचारी थे यह समस्त गुरु परिवार में अपूर्णीय क्षति है।
