रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
नरसिंहपुर जिले में लगातार क्राइम की घटनाएं अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी,हत्या की जताई जा रही आशंका
नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ रही क्राइम की घटनाएं आपको बता दे कि पिछले एक सफ्ताह पहले बरमान कला में नर्मदा नगर में चोरी होने को लेकर चोरों के पता पुलिस नहीं कर पाई और राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर राजमार्ग से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर रानी दुर्गावती सेंचुरी से लगे हुए जंगल में अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ हे l यह अज्ञात महिला की हत्या करने की शंका की जा रही हे l पुलिस थाना सुआतला प्रभारी एस के त्यागी ने मार्ग कायम कर जांच करने की बात की बात की हे l महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही हे l