27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

भारी बरसात में बनांचल पहाड़ी ग्रामो में सेवा बच्चे शिक्षा से जुड़े व वृद्धजन स्वथ्य रहे – मुकेश बसेड़िया 

भारी बरसात में बनांचल पहाड़ी ग्रामो में सेवा

बच्चे शिक्षा से जुड़े व वृद्धजन स्वथ्य रहे – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा – विगत दिवस नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने दूरस्थ दुर्गम पहाड़ी वनग्रामो में भारी बारिश में आदिवासी भाइयो के बीच पहुंचकर सेवा प्रदान की ।बच्चो को शिक्षण ,पठन ,लेखन सामग्री के साथ साथ टिफिन बॉक्स,कंपास, स्कूल ड्रेस, वस्त्र, फ्रॉक आदि प्रदान कर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया तथा पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के माता पिता को समझाकर पुनः स्कूल में प्रवेश दिलाकर अन्य सहायता की ।वृद्ध जनो व नोनिहाल बच्चो को मच्छरदानी प्रदान कर मच्छरों से बचाव करने की सलाह दी ,तथा आदिवासियों भाइयो को वस्त्र, रुमाल व महिलाओं को साड़ियां प्रदान कर बरसात में सावधानी बरतने की सलाह दी ।सतत वर्षा के कारण जिन भाइयो का मकान का हिस्सा गिर गया उनको तात्कालिक सहायता के रूप में तिरपाल पनी प्रदान की जिससे वो अपना कच्चा आशियाना पुनः बना सके। उक्त सेवा की जानकारी देते हुये मुकेश बसेड़िया ने बताया कि विगत 2001 से सतत वनग्रामो में 23 वर्षों से स्वयं के खर्चे पर, विना किसी शासकीय अनुदान, बिना किसी ट्रस्ट , एनजीओ , समिति के , विना चंदा के ,अपनी इंस्टीट्यूट की बेटियों के साथ अपनी कृषि आय का 30% दुर्गम पहाड़ियों पर बसे भोले भाले आदिवासी भाइयो की बेटियों की शिक्षा, विवाह, तथा असहाय निराश्रित वृद्ध जनो की पुत्रवत सेवा में करते आ रहे हैं।

जब कोई वृद्ध की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसे मुखाग्नि प्रदान कर उसकी अंत्येष्टि कर्म भी करते है।कल बरसात में उक्त सेवा कार्य मे गो सेवक ओमप्रकाश कीर, मनोज भरिया, अनुज शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने भी मच्छरदानी प्रदान कर सहयोग किया।पहाड़ी वनग्रामो में बांटना , या कोई भी सामग्री प्रदान करना बहुत सरल है परंतु दुर्गम पहाड़ो पर बरसात में जाना काफी जोखिम भरा होता है।

Aditi News

Related posts