रिपोर्टर जितेंद्र दुबे
शाहनगर पुलिस ने सुङौर रोङ पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपी कटनी के रीठी से गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 03 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल जप्त
शाहनगर नि प्र । पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार व पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना शाहनगर की पुलिस टीम द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपियों को कटनी जिला के रीठी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11फरवरी को फरियादी रामचन्द्र चौधरी पिता भागचन्द्र चौधरी निवासी खम्हरिया थाना रीठी द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 9 फरवरी को मैं एवं मेरे परिवार के लोग भतीजी के तिलक (लगन) कार्यक्रम में शामिल होने के लिये ग्राम बडेरा गये थे । घर के सभी सदस्य अन्य साधनो से आगे निकल गये थे मैं और मेरा चचेरा भाई मोटर साइकिल से जा रहे थे तभी रास्ते में ठंड लगने के कारण हम दोनो सुडोर मोड में आग सेंकने लगे तभी 02 मोटर साइकिल से 04 लड़के आये और हम लोगो को गाली गलौच करते हुये दोनो लोगो के पर्स में रखे 10 हजार रूपये एवं दोनो लोगो के 02 मोबाइल लूट ले गये थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 42/25 धारा 309 (4), 309 (6) BNS का कायम किया गया । इसी प्रकार एक अन्य फऱियादी जगत पटेल पिता श्री शिवलाल पटेल नवासी बडगाँव रीठी द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट की गई, कि दिनांक 09/02/25 को मैं अपने दोस्त कृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल से अपने गाँव से अपनी मौसी के घर बीजाखेड़ा गया था । रात में करीब 09 बजे के मैं मौसी के घर से अपने घर वापस आ रहा था, रास्ते में अरथाई तिराहा के आगे खमरिया मोड के पास मैं पेशाब करने के लिये रूका तभी 02 मोटरसाइकिलो से 5 लोग वहाँ आ गये और मुझे और मेरे दोस्त को पकड़कर हम लोगो को गाली देते जेब में रखे 500 रूपये, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन लूट कर ले गये हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहनगर में अप.क्र. 43/25 धारा 309 (4), 309 (6) BNS का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी शाहनगर उनि मनोज यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना के सहयोग से अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया मुखबिर सूचना के आधार पर मामले में पुलिस टीम द्वारा चिन्हित 05 व्यक्तियों को दिनांक 05/03/25 को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई पूँछताछ पर संदेहियो द्वारा अपने अपने नाम एवं पता पुलिस टीम को बताये गये । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियो द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा दोनो मामलो में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 45 हजार रूपये, लूटे गये 03 मोबाइल कीमती करीब 25 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल कीमती करीब 90 हजार रूपये, एवं 1300 रूपये नगद जप्त किये गये हैं । मामले में आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूँछताछ की जा रही है । आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य मामलो में खुलासा होने की प्रबल संभावना है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. अमित पिता बलीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छोटा बरहेंटा थाना रीठी जिला कटनी
2. आनंद पिता जीवन लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी छोटा बरहेंटा थाना रीठी जिला कटनी
3. विक्की पिता बलराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला रीठी
4. धर्मेन्द्र साहू पिता सन्तोष साहू उम्र 23 वर्ष निवासी हनुमानताल मोहल्ला रीठी
5. हितेन्द्र पिता आनंद सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रीठी थाना रीठी जिला कटनी
जप्त मशरूका – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 45 हजार रूपये, लूटे गये 03 मोबाइल कीमती करीब 25 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल कीमती करीब 90 हजार रूपये, एवं 1300 रूपये नगद जप्त किये गये हैं ।
सराहनीय योगदान- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उनि मनोज यादव, चौकी प्रभारी बोरी उनि संतोष मसराम, आर. दिनेश यादव, राविन्द्र, राकेश, राहुल कुमार, बृजेन्द्र पायक एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्र0आर0 राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, आर0 राहुल, नितिन का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।