ADITI NEWS
देशसामाजिक

शाहनगर होगी प्लास्टिक मुक्त, एसङीएम ने ली बैठक ,दिये आवश्यक निर्देश ।

शाहनगर होगी प्लास्टिक मुक्त, एसङीएम ने ली बैठक ,दिये आवश्यक निर्देश ।

जितेन्द दुबे ,शाहनगर 

शाहनगर नि.प्र । शाहनगर पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये नगर के बीआरसी भवन सभागार कक्ष में 6 मार्च गुरूवार को दोपहर 2 बजे एसङीएम ने नगर के समस्त व्यापारीगण , जनप्रतिनिधीगण एव॔ समाजिक लोगों की बैठक ली बैठक में प्रमुख रूप शाहनगर एसङीएम श्री मति श्रुति अग्रवाल ,शाहनगर मुख्यकार्यपालन अधिकारी रोहित मालवीय, जनपद अध्यक्ष आशीष खरे ,म॔ङल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह चौहान सरपंच मनोज जैन खन्ङ पंचायत अधिकारी अजय दुबेदी शामिल रहे बैठक के दौरान एसङीएम श्रीमति अग्रवाल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। हमें सभी को मिलकर कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। हम सबका कर्तव्य है कि इस मिशन में सहयोग करें हमें पॉलीथिन, प्लास्टिक व थर्माकॉल से बनी डिस्पोजेबल का उपयोग नहीं करना है । अपने आस पास कचरे की रोकथाम के साथ साथ , ङस्टवीन का उपयोग करने ,के भी निर्देश दिये । प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पाॅलीथिन के खिलाफ इस अभियान मे हमारी सबकी बराबर की हिस्सेदारी है । किसी भी स्थति में पाॅलीथिन नही बिकनी चाहियें न ही उसका उपयोग होना चाहिये। हम आप सभी को इस अभियान को सार्थक बनाना है साथ ही सभी कार्यालयों को भी प्लास्टीक मुक्त संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं ।

Aditi News

Related posts