इनर व्हील क्लब का श्रावण मेला का आयोजन सम्पन्न
गाडरवारा । पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्थानीय इनर व्हील क्लब पिंक पैटल्स द्वारा श्रावण मेले का आयोजन किया किया गया । जिसमें नगर के अलावा आसपास की महिलाओं द्वारा आनेवाले त्योहारों से संबंधित और गृह उद्योग की विभिन्न वस्तुओं की भिन्न भिन्न प्रकार की प्रेरणादायी स्टाल लगाई गई ।
मेले में सुचिता विनीत माहेश्वरी , मंजू किशोर महेश्वरी एवं वर्षा विवेक माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही । साथ ही उन्होंने इनरव्हील क्लब की प्रेरक गतिविधियों से प्रभावित होकर क्लब की सदस्यता भी ग्रहण की ।
साथ ही क्लब के सदस्यों सदस्यों ने चॉकलेट के स्टॉल लगाने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानवर्धक खेलों का आयोजन किया गया ।
मेले में क्लब की अध्यक्ष अंकिता जैन , सचिव रिमझिम जैन , कोषाध्यक्ष सुरभि जैन ,आइएसओ स्वाति जैन , पूर्व अध्यक्ष वंदना राठी तथा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि बात है कि इनरव्हील क्लब लगातार तीन वर्षों से सावन मेले का सफल आयोजन कर रहा है और भविष्य में भी इस तरह के मनोरंजक और समाज सेवा सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे । इस आयोजन की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।