भागीरथ तिवारी करेली
श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान, विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन आज से
करेली।विश्व शांति, दुखहरण एवं सर्व मंगल कार्य सिद्धि हेतु सकल दिगंबर जैन समाज करेली द्वारा श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन लक्ष्मी नारायण वार्ड स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से आर्यिका मां 105 गुरुमति माताजी की संघस्थ आर्यिका मां 105 चिंतनमति माताजी एवं आर्यिका मां 105 सारमति माताजी के सानिध्य में विश्व की शांति के लिए ,समस्त रोग, शोक, दुःख क्लेश को दूर करने के लिए श्री विश्व शांति महायज्ञ कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री जी का भव्यातिभव्य समोसरण स्थापित हुआ है। श्री विद्याश्रमण संरक्षक युवा मंडल से अमित जैन संजय ने बताया कि गत गुरुवार को भगवान नेमिनाथ जी का गर्भकल्याणक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रमानुसार प्रातः 6:30 से मंगलाष्टक भूमि शुद्धी, भगवान नेमिनाथ जी को पंडाल जी में विराजमान करना अभिषेक, शांति धारा, पूजन विधान के पात्रों का चयन एवं माताजी के प्रवचन आदि हुए । पात्रों का चयन किया गया। आज शुक्रवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन मंदिर जी मे किया गया है।
ध्वजारोहण, मंडप उद्घाटन, आचार्य निमंत्रण आज.
विधान के मंगल कार्यक्रम के तहत आज
शुक्रवार 8 नवम्बर को प्रातः 6:30 बजे से श्री देव आज्ञा, गुरू मंडप उद्घाटन आचार्य निमंत्रण आज्ञा, मंगलाष्टक घटयात्रा पूजन , घट यात्रा ,ध्वजा रोहण, मण्डप उद्घाटन ,आचार्य निमन्त्रण सकलीकर्ण, इंद्र प्रतिष्ठा ,मण्डप प्रतिष्ठा, अभिषेक पूजन पूज्य माता जी की देशना एवं कल्पद्रुम विधान आरम्भ होगा। अष्टकुमारी देवियों से घट यात्रा के पश्चात शुद्धि एवं मण्डप प्रतिष्ठा आदि मांगलिक कार्य आदि होगे। साथ ही प्रतिदिन सायं 7:30 बजे भव्य संगीतमय महाआरती संगीतकार मोनू जैन टीकमगढ़ नाटक कलाकार एवं टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति व प्रवचन आदि होगें।