गाडरवारा में गौ सेवा कल्याण आश्रम चौगान किला के पास श्री मद भागवत कथा ,मूल पाठ,गोवंश कल्याण के लिए धार्मिक आयोजन 8 नम्बर से
नरसिंहपुर संत श्री 1008 विशमरदास जी त्यागी जी महाराज द्वारा संरक्षित चौगान किला भैरोपुर कल्याणपुर रोड चीचली गाडरवारा संत श्री शांतिदास त्यागी जी सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह व मूल पाठ का आयोजन 8 नवंबर 2024 शुक्रवार से 14 नवंबर गुरुवार तक किया जा रहा है l सहयोगी गौ रक्षा संस्थान,आयोजक मध्य प्रदेश गौ बंश कल्याण आश्रम आसान चौगान किला संत त्यागी महाराज के भक्त जन,शिष्यगणो के साथ-साथ समस्त क्षेत्र वासियों की उपस्थित की अपील जा रही है l