रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
श्री मद भागवत कथा,मूल पाठ का आयोजन शुक्ला परिवार के द्वारा किया जा रहा है
कौसाद पिपरिया में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आनंद बाग में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है कथा व्यास पंडित सुरेश कुमार जी शास्त्री, राकेश कुमार शास्त्री के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया जाएगा l आज प्रथम दिवस आनंद बाग में भगवान श्री हनुमान जी का पूजन अर्जन कर शोभा यात्रा शुक्ला परिवार के द्वारा ग्रह निवास शुक्ला परिवार तक निकाली गई l शोभायात्रा के दौरान सेवानिवृत शिक्षक लाल जी प्रसाद शुक्ला ,संजय शुक्ला,सुजीत शुक्ला ,संदीप शुक्ला, वैभव पालीवाल ,रोहित रिछारिया अपने परिवार सहित l राष्ट्रीय श्रम जीवी पत्रकार परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष,मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि,भागीरथ तिवारी भी उपस्थित रहे l