जितेंद्र दुबे शाहनगर
श्याम सिह परिहार बने निरिक्षक पुलिस आधिक्षक ने स्टार लगाकर दी बधाई
शाहनगर नि प्र । शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बोरी चौकी में पदस्त श्याम सिंह परिहार उपनिरीक्षक से निरिक्षक बनाये जाने पर शाहनगर टी आई अनिता कुङापे सहित समस्त पुलिस स्टाप ने बधाई देकर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । इस अवसर पर पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साईंकृष्णा एस. थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह ने श्याम सिंह परिहार के कन्धे मे स्टार लगाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दी । पन्ना पुलिस आधिक्षक ने कहा की प्रमोशन मिलने के साथ-साथ जिम्मेदारियां और विभाग के प्रति जवाबदेही अधिक बढ़ जाती हैं। ऐसे में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए पूरी निष्ठा ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ काम करें। जनता के प्रति मधुर व्यवहार रखें। थाने पर आए हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने उसके बाद उसका गुणवत्ता पूर्वक त्वरित निस्तारण करें। क्षेत्र में हो रही हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखें। क्षेत्र के छोटी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। कभी-कभी छोटी समस्याएं विकराल रूप ले लेती हैं। ताकि पुलिस का विश्वास जनता के बीच में बढ़ता रहे ।