16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइमदेश

सिहोरा पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 6 जुआरी गिरफ्तार, नगद 7 हजार 170 रूपये एवं चाकू जप्त

सिहोरा पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 6 जुआरी गिरफ्तार, नगद 7 हजार 170 रूपये एवं चाकू जप्त

जुआ पकड़े जाने की बात को लेकर करने लगे जुआरी आपस में विवाद सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए कराया गया जेल में निरुद्ध

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में ंअति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना सिहोरा की टीम द्वारा 6 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 7 हजार 170 रूपये तथा 1 चाकू जप्त किया गया है।

थाना सिहोरा में आज दिनांक 27-11-24 की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहसाम में एक खेत मे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम मोहसाम पंचायत भवन के पास खेतों की तरफ देखा एक खेत में आग के उजाले में 5-6 लोग बैठे थे पास जाकर देखने पर ताश पत्तों पर रूपये पैसों के दाव लगा कर जुआ खेलते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अनुश्री उर्फ जानू साहू निवासी झंडा बजार सिहोरा, रितिक यादव निवासी कंकाली मोहल्ला सिहोरा, मनमोहन उर्फ मन्नू लोधी निवासी ग्राम मोहसाम, सचिन उर्फ सच्चू पटैल निवासी गौरेय्या मोहल्ला सिहोरा, जुबेर खान नया मोहल्ला सिहोरा, सत्यम पटैल निवासी चौपड़ा मोहल्ला सिहोरा बताये जुआडियों के पास एवं फड़ से नगद, 7 हजार 170 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते तथा सत्यम पटेल से एक बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तथा आरोपी सत्यम पटैल के विरूद्ध प्रथक से धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

पकड़े गए जुआरी, जुआ पकड़े जाने की बात को लेकर आपस में वाद विवाद करने लगे, सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए सभी को जेल में निरुद्ध कराया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका:- जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामा सिंह धुर्वे, आरक्षक देवराज, सुजीत विश्वकर्मा, संजीत, ललित, पंकज पांडे, संजीत मेश्राम, शुभम मिश्रा, संतकुमार, आरक्षक चालक शैलेंद्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts