15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

तेंदूखेड़ा काचरकोना में कल रविवार को जिला स्तरीय बैठक एवं विप्रभोज का विशेष आयोजन

जय परशुराम 

तेंदूखेड़ा काचरकोना में कल रविवार को जिला स्तरीय बैठक एवं विप्रभोज का विशेष आयोजन 

तेंदूखेड़ा। काचरकोना के बसेड़िया परिवार के द्वारा सर्व ब्राह्मण सभा की जिला स्तरीय बैठक एवं विप्रभोज का आयोजन कल दिनांक 26/05/2024 दिन रविवार को दोपहर 02 बजे से ग्राम काचरकोना (तेंदूखेड़ा) में पं मनोज बसेड़िया जी के निवास पर किया जा रहा है ,जिसमे आप सभी विप्रबंधु सादर आमंत्रित हैं।बैठक में अविवाहित लडको की बढ़ती संख्या पर चिंतन, सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की जायेगी।बैठक की सूचना को अपने साथी एवं सहयोगी विप्रो तक जरूर पहुंचाए। ग्राम कचरकोना पहुंचने के लिए डोभी तेंदूखेड़ा रोड़ पर ग्राम इमझिरा के बाद दक्षिण तरफ जाना होगा।

Aditi News

Related posts