पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में चलाया जा रहा विशेष सर्चिंग अभियान, नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आसमाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों पर रखी जा रही पैनी नजर, धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगायी गया उचित सुरक्षा व्यवस्था।
जिलेवासी अपने आपको सुरक्षित महसूस करें एवं जिले में अवैध गतिविधयों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने साथ ही त्योंहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा जिले के सभी एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियों को निदेश देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही विभिन्न संवेदनशील स्थानों में फिक्स प्बाईन्ट लगाकर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की डियूटी लगायी गयी है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहन चैकिंग, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, सार्वजनिक स्थलों की भी सर्चिंग की जा रही है एवं बाहर से आने-जाने वालों एवं संदिग्घों पर भी निगरानी रखी जा रही है।