23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

रायपुर में श्रीराम महायज्ञ एवं मानस सम्मेलन संपन्न विद्यालय में विधि विधान से स्थापित हुई भारत माता की मूर्ति

रायपुर में श्रीराम महायज्ञ एवं मानस सम्मेलन संपन्न

विद्यालय में विधि विधान से स्थापित हुई भारत माता की मूर्ति

गाडरवारा। क्षेत्र के ग्राम रायपुर के शासकीय उ मा विद्यालय के सामने भारत माता की मूर्तिपूजन एवं स्थापना के तत्वाधान मे आयोजित श्रीराम महायज्ञ एवं मानस सम्मेलन का विगत दिवस समापन हो गया । यज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ ने यज्ञ स्थल पहुँचकर पुण्य लाभ लिया। यज्ञ के आयोजन से गाँव का माहौल धर्ममय रहा। यज्ञ के अन्तिम दिन पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यज्ञ में विधिवत पूजन अर्चना उपरांत भारत माता की मूर्ति विद्यालय में स्थापित की गई। विदित हो कि प्रतिदिन रात के समय विद्यालय के ही पास तुलसी मानस संस्कृति भवन मे रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम हुए जिसमें कथावाचकों द्वारा प्रवचन सनाये गए । प्रवचनो मे श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज (‘कांगड़ा पीठाधीश्वर’ हिमाचल प्रदेश) ने कहा कि जीवन में किये गए पुण्य इंसान का भला करते है । इस अवसर पर श्री श्री पूज्य गुरुदेव श्री राजीव लोचनदास जी महाराज ने कहा कि हमें परिवार में बड़े बुजुर्गों एवं माता पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे परिवार के वट वृक्ष है । प्रवचन कार्यक्रम में वीरेन्द्र जी शास्त्री ‘मानस पपीहा’ (संत बरहटा ) ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है उनके व्यक्तित्व से मौजूदा पीढ़ी क़ो सीखने की जरूरत है । साध्वी सुश्री प्रभा भारती जी (श्री वृंदावनधाम) ने कहा कि जीवन में दृढ निश्चय से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। शक्तिधाम पीठाधीश्वर दिवाकर जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि रामकथा सुनने से हम बहुत से विचारों क़ो आत्मसात कर सकते है। यज्ञ के आयोजन में समस्त सहयोगीजन, भक्तजन, संपूर्ण अंचल के शिष्यगण, गुरुकुलम् चाँदनखेडा सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

Aditi News

Related posts