28.5 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,सी एम राइज साईंखेड़ा में सृजन 2024 सम्पन्न

सी एम राइज साईंखेड़ा में सृजन 2024 सम्पन्न

गाडरवारा। सी एम राइज विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति तथा विद्यालय द्वारा स्थापित नवीनतम मानदंडों का परिचय अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों तथा समुदाय के समक्ष प्रकट करने के उद्देश्य से सृजन 2024 कार्यक्रम का सफलतम आयोजन साईंखेड़ा के सीएम राइज विद्यालय में गत दिवस किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिनेन्द्र डागा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, सचिन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीरत सिंह पटेल दद्दा भैया, नगरपरिषद के पार्षदगण एवं प्रतिनिधि धर्मेंद्र पटेल, ओमप्रकाश मिर्धा, जितेंद्र पटेल, सुनील श्रीवास्तव आदि के द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एक गीत के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत मनीष तिवारी द्वारा रचित स्वच्छता लोकगीत की प्रस्तुति रक्षा दांगी और मेघा प्रजापति ने की । इसके अलावा राष्ट्रीय कला उत्सव 2024 की जिला स्तरीय एकल अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा वर्षा पटेल ने माननीय प्रधानमंत्री जी के बेटियों को सशक्त बनाने की थीम पर भावुक अभिनय कर वाहवाही बटोरी।

मंचीय कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित अतिथियों ने प्राथमिक विभाग से लेकर उच्च माध्यमिक विभाग तक विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया जिसमें सामाजिक विज्ञान, गणित, कृषि, विभिन्न प्रकार के घर, संगीत, खेलकूद आदि विषयों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अपने उदबोधन में श्री डागा द्वारा विद्यार्थियों के उत्थान हेतु हरसंभव सहयोग का वादा किया। सचिन अग्रवाल ने विज्ञान के नवाचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सृजन कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अभिभावकों से जीवंत संवाद किया तथा अभिभावकों को विद्यालय तथा शिक्षकों से निरंतर संपर्क में रहते हुए सी एम राइज की उपलब्धियों को रेखांकित करने की अपील की। कार्यक्रम में भानुप्रताप राजपूत द्वारा रचित हम सी एम राइज जेहे गीत ने समाँ बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान नाटिका का भी अभिभावकों के बीच प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चैंपियन अभिभावकों का सम्मान रहा जिसमें ऐसे अभिभावकों का सम्मान किया गया जो अपने पाल्यों को विद्यालय के साथ निरंतर जुड़े रहने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ गरबा किया तथा कुर्सी दौड़ भी की। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी राजपूत, ऋषिका दुबे, अनस अली, मनीष तिवारी तथा भानुप्रताप राजपूत ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मोनिका राय, रत्ना राजपूत, सोनल दीक्षित, अर्चना तिवारी, ओम जी कौरव, भागीरथ प्रसाद, निरंजन झारिया, सरदार सिंह राजपूत, प्रियंका अग्रवाल, हेमवती अग्रवाल, पूनम बसेडिया, पुष्पा सिलावट, विद्या विश्वकर्मा, मनोहर पटेल, लालसिंह लोधी, अखिलेश मेहरा, रूपसिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश सोनी, भवन्त मेश्राम, दुर्गेश शुक्ला, भाईजी चौधरी, आलोक द्विवेदी, आकाश उपाध्याय, आरती पटेल, महिमा लोधी, आज़ाद पटेल, दीपक लोधी, रत्नेश मिडोतिया, चेतन पुरी, मुकेश विश्वकर्मा, अमन शर्मा, महिमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts