गाडरवारा, नगर की सफाई व्यवस्था पर कर्मचारियों की अफसर शाही हावी तथा कुछ पार्षद वार्डो के कामों पर नही दे रहे ध्यान
गाडरवारा । नगर की सफाई व्यवस्था पर कर्मचारियों की अफसर शाही हावी है वहीं दूसरी ओर आम जनता ने जो वार्डों के पार्षद चुनकर नगर पालिका भेजे हैं वो भी सिर्फ लम्बे लम्बे कुर्ते वाले नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं । जबकि उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन्हें वार्डो में घूम कर सफाई व्यवस्था एवम वार्डो के विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने आगे आना चाहिए । जरा आप ही सोचिए क्या इन परिस्थितियों में हमारा शहर स्वच्छता में कैसे अब्बल आएगा।आपको अवगत करा दे जब हमने सफाई व्यवस्था को लेकर नगर के वार्डो में आम जनता से बातचीत की तो कुछ वार्ड वासियों का साफ कहना है कि महीनो से तो कचडा गाड़ी कचड़ा लेने नही आती है जिसके चलते जगह जगह कचड़े के ढेर पड़े हुए है बन्ही सफाई कर्मचारी भी नियमित झाड़ू नही लगा पा रहे हैं और न ही नियमित नालियां साफ हो रही हैं जिसके चलते बारिश के मौसम में गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार तथा गंभीर बीमारियां आए दिन बढ़ती जा रही है। अदिति न्यूज की खबर के माध्यम से आम जनता की नगरपालिका प्रशासन से यह मांग है कि वार्डो में जगह जगह फैली गंदगी एवम नालियों की नियमित सफाई हो जिससे आम जनता गंभीर बीमारियों से बच सके तथा गाडरवारा नगर का नाम भी स्वच्छता में अव्वल हो सके।