6 मार्च को करेली एवं सांईखेड़ा में और 7 मार्च को नरसिंहपुर व चीचली में लगाया जायेगा नसबंदी शिविर
नरसिंहपुर।राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में माह मार्च 2025 में महिला एवं पुरूष नसबंदी- एनएसव्हीटी/ एनटीटी फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि 6 मार्च को विकासखण्ड करेली के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली व विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में एवं 7 मार्च को विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर व विकासखंड चीचली के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में महिला एवं पुरूष नसबंदी- एनएसव्हीटी/ एनटीटी फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है। डॉ. इति चांदोलकर एवं सहायक सर्जन डॉ. शिप्रा कौरव द्वारा फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल में नसबंदी ऑपरेशन में अपनी सेवायें देंगे।