16.2 C
Bhopal
February 9, 2025
ADITI NEWS
देशशिक्षाहैल्थ

झांझनखेड़ा के हाईस्कूल में समर केम्प के जरिये छात्र छात्राएँ सीख रहे विभिन्न विधाएँ 

झांझनखेड़ा के हाईस्कूल में समर केम्प के जरिये छात्र छात्राएँ सीख रहे विभिन्न विधाएँ

गाडरवारा। समीपी ग्राम झांझनखेड़ा के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार , डीईओ एच पी कुर्मी के निर्देशन एवं प्राचार्य गिरीश पटैल के मार्गदर्शन में समर कैम्प जारी है। समर केम्प के माध्यम से छात्र छात्राओं को विविध विधाओ को सिखाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केम्प में छात्र छात्राएँ गर्मी से बचाव हेतु ओआरएस विलयन बनाना, वजन का मापन, पेंटिंग निर्माण, भेल बनाना सहित क्रिकेट की विधाओ को सीख रहे है। इसके अलावा ब्रेन बूस्टर एवं ब्रीथिंग एक्टिविटी भी सिखाई जा रही है। विद्यालय की शिक्षिका उमा आरसे ने बताया कि समर केम्प में प्रतिदिन छात्र छात्राएँ स्कूल आकर खेल खेल में विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करके आनंदित हो रहे है एवं उनमें सीखने की समझ विकसित हो रही है। कैम्प के आयोजन में रत्नेश विश्वकर्मा, नीलेश मेहरा, वंदना कौरव एवं सुषमा कौरव का भी सहयोग मिल रहा है।

Aditi News

Related posts