27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

भटेरा एवं बिछुआ हाई स्कूल में विद्यार्थियों को मिली साईकिलें 

भटेरा एवं बिछुआ हाई स्कूल में विद्यार्थियों को मिली साईकिलें 

गाडरवारा। गत दिवस तेंदुखेड़ा विधानसभा क्षेत्र एवं साईंखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भटेरा एवं बिछुआ के शासकीय हाई स्कूलों 9 वी के विद्यार्थियों को मप्र शासन की साईकिल वितरण योजना के तहत निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमो में बिछुआ के पात्र 54 एवं भटेरा के 35 विद्यार्थियों को विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर श्री पटैल ने कहा कि छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से सरकार अनेक योजनाएं चला रही है जिनका लाभ उन्हे मिल रहा है। स्कूलों में बेहतर पढ़ाई के साथ छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल बने यही सरकार की मंशा है। साइंखेड़ा जनपद अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत ने कहा कि साईकिलों के मिलने के बाद स्कूल तक आवागमन में छात्र छात्राओं को सहूलियत होगी एवं वे बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकेंगे। विदित हो कि उक्त दोनों ग्रामों के स्कूलों में जनप्रतिनिधियो के पहुँचने पर बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, प्राचार्य ए के गुबरेले, सतीश नाईक सहित शिक्षकों संगीता मेहरा, सतीश साहू, भागवती मेहरा ने स्वागत किया। उक्त कार्यक्रमों मे राव शैलेश सिंह,अनिल कौरव, रमाकांत शर्मा, रामकुमार पाराशर, भैया जी टेकन,भागवेंद्र पटैल, रामगोपाल गुर्जर, रजत कौरव, ठा तिलक सिंह, राजेंद्र तिवारी सहित अनेक क्षेत्रीय नेता, ग्रामवासी, शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts