27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देश

सांगई मे जल संरक्षण पर विद्यार्थियों ने बनाये पोस्टर 

सांगई मे जल संरक्षण पर विद्यार्थियों ने बनाये पोस्टर 

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला मे राज्य शिक्षा के निर्देशानुसार जल संरक्षण पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण पर कार्डशीट पर आकर्षक पोस्टर एवं चित्र बनाकर जल का महत्त्व बताया। इस आयोजन मे शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण पर उपयोगी जानकारी देते हुए जल की बर्बादी रोकने के उपाय बताये। कार्यक्रम मे छात्रा चांदनी कहार एवं अंकिता धानक ने कहा कि हमें जल का संरक्षण करना जरुरी है नहीं तो भविष्य मे समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, अतिथि शिक्षक श्रीमति रानू यादव ने भी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। प्रतियोगिता मे अनीता केवट, लक्ष्मी केवट, पूजा धानक, हेमवती धानक, रक्षा केवट, मनीष केवट एवं अजय केवट सहित अनेक छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

Aditi News

Related posts