28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशशिक्षाहैल्थ

शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के विद्यार्थियों को आज 8 अगस्त को लगेगा डीपीटी/ टीडी का टीका

शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के विद्यार्थियों को आज 8 अगस्त को लगेगा डीपीटी/ टीडी का टीका

गाडरवारा। शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में डीपीटी/ टीडी का टीकाकरण अभियान जारी है । अभियान के तहत जिले में प्रथम चरण माह अगस्त में 8 अगस्त को क्षेत्र की चिन्हित शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 10 वर्ष एवं 16 वर्ष तक के विद्यार्थियों को टिटनेस (धनुष्टाकार) का टीका लगाया जायेगा। टीका लगने से घातक एवं जानलेवा बीमारियों से छात्र छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। इस अभियान का क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। दोनों विभाग के समन्वय से जिले की शासकीय शालाओं में टीकाकरण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत आज 8 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा निर्धारित शासकीय शालाओं में टीकाकरण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि यह अभियान यूविन पोर्टल पर आधारित होगा। इसके लिए विद्यार्थियों का आधार कार्ड एवं अभिभावकों का मोबाइल नम्बर अनिवार्य होगा। मोबाइल नम्बर से छात्र- छात्राओं का पूर्व पंजीयन यूविन पोर्टल पर किया जायेगा। टीका लगने के पश्चात विद्यार्थियों को टीकाकरण सर्टिफिकेट जनरेट हो जायेगा जिसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पहुंच जायेगा। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है, उनको भी यह टीका लगाया जायेगा लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन यूविन पोर्टल पर नहीं हो सकेगा और ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जनरेट नहीं हो पायेगा।विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की गई है कि वे उक्त दिनांक को अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेंजे। विद्यार्थी टीका लगवाने से पूर्व नाश्ता एवं भोजन करके ही टीका लगवायें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की गई है। टीकाकरण हेतु स्कूलों मे एक दिन पहले ही बच्चों को टीकाकरण की सूचना दे दी गई है ।

Aditi News

Related posts